।। वजूद ।।

।। वजूद ।।

तेरे होने या ना होने से कोई फर्क नहीं पड़ता।
तु वजूद हैं तेरे मिटने पर ही
तेरा ऐहसास होता हैं 

हाँ वक्त सभी के पास होता है 

किसी के पास कम तो किसी के पास ज्यादा,
पर किसी का वक्त लेना या किसी को वक्त देना।

तेरा पता तभी चलता हैं। जब कुछ खोना होता हैं 

 
तु वजूद हैं तेरे मिटने पर ही 
तेरा ऐहसास होता हैं।। 

कोई अपना कोई पराया,
तेरा सपना... तेरा अपना होता हैं ,
हकीकत में बन्दें तु अपनों को खोता हैं।

तु वजूद हैं तेरे मिटने पर ही 
तेरा ऐहसास होता हैं।। 

समझाये तुझे राजकुमार..
बन्दें तु क्यूँ रोता हैं,
हर रोज हर किसी के साथ ऐसा होता हैं। 

तु वजूद हैं तेरे मिटने पर ही 
तेरा ऐहसास होता हैं।। 




 To be continue....




 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"तुम बिन"

"जिम्मेदारी"